December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Journalist Helpline करेगा पत्रकारों की सहायता, हो गई है नई शुरुआत!

Journalist Helpline करेगा पत्रकारों की सहायता, हो गई है नई शुरुआत! जानिए क्या है नंबर

Ranchi News : झारखंड में पत्रकारों की सहायता के लिए पत्रकार हेल्पलाइन (Journalist Helpline) की शुरुआत कर दी गई। इस नंबर का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवासीय कार्यालय में किया गया। यह पत्रकार हेल्पलाइन नंबर 7481969596 झारखंड के पत्रकारों की सहायता के लिए 24 घंटे काम करेगा।

बता दें कि झारखंड के रांची स्थित ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवासीय कार्यालय में वर्किंग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया की झारखंड इकाई के द्वारा राज्य के पत्रकारों की सहायता के लिए पत्रकार हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई।

Journalist Helpline For Jharkhand

इस पत्रकार हेल्पलाइन का विमोचन सह शुभारंभ मंत्री आलमगीर आलम ने फोन घुमाकर किया। इस अवसर पर मंत्री उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में काम कर रहे पत्रकारों को निष्पक्ष होकर काम करने के दरम्यान कभी-कभी कुछ तथाकथित व्यक्ति द्वारा वेवजह परेशान किया जाता है। ऐसे में पत्रकार हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ होने से उन्हें तुरंत सहायता मिलेगी ओर उनको सही मार्गदर्शन मिलेगा।

इस मौके पर वर्किंग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार तिवारी ने कहा कि यह झारखंड के पत्रकारों का एकमात्र ट्रेड यूनियन है, जहां पत्रकारों के हर सुख-दुख को संगठन में सुना भी जाता है और उसके हर सुख-दुख मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया जाता है। साथ ही उनकी समस्या का समाधान भी किया जाता है। उन्होंने अन्य राष्ट्रवादी पत्रकारों को संगठन से जुड़ने की अपील की।

Journalist Helpline Launched

कार्यक्रम में मौजूद भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री व्रजेश कुमार ने पत्रकार हेल्पलाइन नंबर को वर्तमान समय में आवश्यक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्व पत्रकारों को कई तरह के षड्यंत्रों के तहत झूठे मामले में फसाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में हेल्पलाइन नंबर से ऐसे पत्रकारों को मदद मिलेगी।

इस अवसर पर डब्ल्यूजेआई संगठन मंत्री विश्वनाथ भगत, मंत्री अजय पांडेय, देवघर जिला संयोजक अनुज भोक्ता, सुनील कुमार सिंह, पत्रकार एलके साहू, सीमा कुमारी, रंजना शरण, संजय चक्रवर्ती, सुनील कुमार सिंह, सुबोध यादव, रमाशंकर प्रसाद समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।